हंशिका ई मित्र एंड रोजगार सेन्टर का हुआ शुभारंभ
*हंशिका ई मित्र एंड रोजगार सेन्टर का हुआ शुभारंभ सबलपुरा सीकर ग्रामीण तहसील के पास* इस शुभारंभ के अवसर पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, नवीन मेहरा पालवास,लालचन्द महरिया रसीदपुरा,आनन्द फेनिन, सबलपुरा सरपंच नारू राम , केसर ढाका , अर्जन जी , पंचायत समिती सदस्य सत्यजीत भींचर लोग आदि मौजूद थे
इस मौके पर नवीन मेहरा, लालचन्द महरिया रसीदपुरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सेंटर के खुलने से ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधाएं सही समय पर मिल सकेंगी