_सीकर_* : *गांव रशीदपुरा में गोगा जी महाराज के रात्रि जागरण के कार्यक्रम में पहुंचे तेजा सेना के प्रदेश महामंत्री प्यारेलाल फेनिन*
*_सीकर_* : *गांव रशीदपुरा में गोगा जी महाराज के रात्रि जागरण के कार्यक्रम में पहुंचे तेजा सेना के प्रदेश मंत्री प्यारेलाल फेनिन*
इस के साथ ही रशीदपुरा सरपंच अनिल कुमार फेनीन पंचायत समिति सदस्य सत्यजीत भींचर व पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मैलासी ने भी गोगा मेड़ी पर आकर गोगा जी का आशीर्वाद लिया और इस क्रम में गांव के लोगो द्वारा आगंतुक स्माननीय का साफ और माला पहरा कर स्वागत किया गया समस्त ग्रामवासी रशीदपुरा