खाद्य वस्तुओं के पांच सैम्पल लिए सीकर ।

खाद्य वस्तुओं के पांच सैम्पल लिए सीकर ।
 
चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीकर शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई गई । 
 जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं के पांच सैम्पल लिए गए । सभी नमूनों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है । रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग के एफएसओ रतन गोदारा और मदन बाजिया ने शुक्रवार को कटराथल , दौलतपुरा , जेरठी में खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया । इस दौरान नवीन जनरल स्टोर कटराथल के यहां से बेसन , जैन जनरल स्टोर दौलतपुरा के यहां से कुकिंग मीडिया , पवन जनरल स्टोर के यहां से रिफाइंड सोयाबिन तेल , गंगा मावा उद्योग जेरठी के यहां से घी , मावा का सैम्पल लिया एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को साफ सफाई रखने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत भी दी गई ।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है