जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के लिए सैम्पल सीकर ।

जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के लिए सैम्पल सीकर । 
 चिकित्सा विभाग की टीम ने गुरूवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खण्डेला क्षेत्र में कार्रवाई की । इस दौरान खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जांच के लिए सैम्पल लिए गए । श्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी खण्डेला राकेश चौधरी , एफएसओ रतन गोदारा , मदन बाजिया ने खण्डेला कस्बे में कार्रवाई की ।
इस दौरान पंसारी टेडिंग कंपनी के यहां से घी , गणेश रसगुल्ला भण्डार के यहां से मावा , शीशराम पनीर उद्योग कंचनपुरा खण्डेला के यहां से घी , पनीर और रामावतार श्रीराम के यहां से कूकिंग ऑयल पाम आयल का सैम्पल लिया गया । नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है । रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी ।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है