जिलेभर में 5442 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

जिलेभर में 5442 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

15 + के 2024 बच्चों के लगाया टीका 

412 को लगाई गई प्रिकॉशन डोज @ कोविड-19 टीकाकरण

सीकर। जिले में चल रहे कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 5442 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 5442 लोगों को टीका लगाया गया। 2330 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 2700 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। वही 412 को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई। 

15 से 18 एज ग्रुप के 2024 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। 18 से 44 आयु वर्ग के 257 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। 1650 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से अधिक आयु के 40 को पहली और 612 को द्वितीय और 60 व इससे अधिक आयु के 9 लोगों को पहली और 435 को द्वितीय डोज लगाई गई।। इसके अलावा 253 हैल्थ वर्कर्स को, 3 फ्रंट लाइन को दिव्तीय और 30 को प्रिकॉशन डोज लगाई गई। वही 60 वर्ष की एज ग्रुप के 129 लोगो को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है