*पीसीसी चीफ व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा : बारिश के पानी को सहेजने में सबसे आगे होगा लक्ष्मणगढ़*

*पीसीसी चीफ व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा : बारिश के पानी को सहेजने में सबसे आगे होगा लक्ष्मणगढ़*

*मार्च से पहले शुरू होगा काम, 18 करोड़ से होंगे कार्य*

*पीपीआर को मिली मंजूरी, इलाके में पेयजल संकट से काफी हद तक मिलेगी राहत*

लक्षमनगढ 30 जनवरी। लक्ष्मणगढ़ इलाके के गांव-़ढाणी बारिश के पानी को सहेजने में सबसे आगे होंगे। राज्य सरकार की ओर से इलाके में 18 करोड़ की लागत से जल कुण्ड बनाने का काम होगा। पीसीसी चीफ व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि योजना के तहत मार्च से पहले काम शुरू होगा। 
          उन्होंने बताया कि *गनेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 363.44 लाख रूपये,  बोची में 157.92 लाख रूपये, स्वामी की ढ़ाणी में 55.72 लाखरूपये, नेछवा में 440.44 लाख, कुमास जागीर में 234.36 लाख, तूनवा व झिलमिल इलाके में 306.32 लाख रूपये, झाझड़ इलाके में 238.56 लाख रुपए* के कार्य होंगे। खास बात यह है कि बारिश के जल को सहेजने से यहां के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो सकेगी तथा बारिश के पानी के जरिए इलाके के किसानों को खेती में भी मदद मिल सकेगी। स्थानीय लोगों की मांग पर डोटासरा ने सरकार को इस योजना का प्रस्ताव भिजवाया था जिससे इलाके में पेयजल योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत हुआ था। लेकिन पहली बार अब बारिश के जल को सहेजने के लिए भी पैसा मिला है। डोटासरा ने बताया कि योजना के अगले चरण में अन्य ग्राम पंचायतों को भी शामिल कराने की योजना है ।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है