SikarLive:24 घण्टे के अन्दर डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार


SikarLive:24 घण्टे के अन्दर डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार 
       कस्बा लक्ष्मणगढ जिला सीकर में कल दिनांक 14.5.2021 को हुई लूट की घटना  की गम्भीरता के मध्यनजर उच्‍चाधिकारीयो के निदेर्शानुसार  श्री अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर प्रभावी पर्यवेक्षण कर 24 घन्टे में लूट का खुलासा कर बडी वारदात का पर्दाफाष करने में सफलता हॉसिल की गई है।  
घटना :-
       दिनांक 14.05.2021 को परिवादी श्री प्रमोद कुमार चिराणिया पुत्र श्री राम लाल चिराणिया जाति महाजन उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं. 17, नया 25 सीकर रोड, लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर ने थाना लक्ष्मणगढ़ पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आषय के पेष की कि मैं प्रमोद कुमार चिराणिया व मेरा भाई रविकांत चिराणिया व मेरा भतीजा अंकित चिराणिया तीनों मेरी फर्म सांवरमल रतनलाल से दुकान बंद करके दोपहर करीब 12.30 बजे घर जा रहे थे। दुकान के कागजात की बैग 3 थैले मोटरसाईकिल पर टंगे हुए थे। हम तीनों तीन मोटरसाईकिल पर साथ ही दुकान से घर जा रहे थे। दुकान से कुछ ही दूरी पर गली में मुङते ही एक गाड़ी चारसीटर में चार पांच लोगों ने हमारे को रोक लिया, गाड़ी आगे लगा दी तथा स्टीक सरिया व पिस्तौल दिखाकर हमारे से तीनों थैले लूट लिये। हमारे दोनों भाइयों के हाथ पैर में चोट लगी तथा मेरे भतीजे का स्टिक से सिर फोड़ दिया तथा सरिया से हाथ तोड़ दिया। एक हरे रंग के थैले में आज जो बिक्री किया हुआ 15-16 लाख रुपया था तथा दूसरे काले रंग की बैग में दुकानों के 3-4 लाख रुपया था तथा तीसरी बैग में दुकान की चाबी कागज तथा 30000 रुपये व खुले पैसे थे। हमने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया । उन्होंने हमें जान से मारने की कोशिश की। बैग में हमारी दुकान के पुराने हिसाब के कागज व कूपन थे। हमारा ड्राईवर किशोर सिंह घर पर गाड़ी खड़ी करके वापस दुकान की तरफ जा रहा था, उसने भी मुकाबला किया, उसके भी हाथ व सिर में चोट आई है। लड़के स्थानीय भाषा बोल रहे थे। एक लड़का  हरे व सफेद रंग की टीशर्ट पहने हुवा था, उसने गले में तोलिया लगाया हुआ था। सभी लड़के युवा थे। सामने आने पर एक-दो लड़कों को पहचान सकते हैं। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 144/2021 अन्तर्गत धारा 394, 341, 323, 307 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
 
टीम द्वारा किये गये प्रयास :-
      लूट की वारदात के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही श्री अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना लक्ष्मणगढ व श्री श्रवण झोरड व़त्त लक्ष्मणगढ तुरन्त घटना स्थल पर पहुॅचे व घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की जाकर नजदीकी सीसीटीवी फुटैजों का अवलोकन किया गया। डॉ0 देवेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर अविलम्ब घटनास्थल पहुचे, घटनास्थल का निरीक्षण कर घटित पुलिस टीमो व निकटवर्ती जिला सीकर, जिला झुन्झुनू, जिला चुरू व जिला नागौर के थानाधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्‍यक दिशा निर्देष प्रदान कर मुल्जिमानों के निकल भागने के संभावित रास्तों पर नाकाबन्दी करवाकर पीछा किया गया। निरन्तर आसुचनाऐं प्राप्त कर पुलिस थाना धोद, पुलिस थाना लोसल जिला नागौर के पुलिस थाना मौलासर व पुलिस थाना चितावा क्षेत्र में मुल्जिमानो पीछा व सघन तलाश की गई। मुल्जिमान की तलाश जारी रखते हुए मुखबीर मामूर किये जाकर मुखबीरो से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखा। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये मुल्जिमानों को ग्राम मोडियावट ईलाका पुलिस थाना मौलासर जिला नागौर से दस्तयाब कर घटना का खुलासा करते हुये चार मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है, जिन में से तीन मुल्जिमों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया । मुल्जिमानो से पूर्व में की गई वारदातो के बारे में जानकारी हांसिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है तथा वर्तमान प्रकरण में लूट की गई राषि व सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है तथा उक्त वारदात में लिप्त अन्य अपराधियों को दस्तयाब करने के बारे में अनुसंधान जारी है । 

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. राजेन्द्र उर्फ कालू पुत्र श्री नेमीचन्द जाति जाट उम्र 24 साल निवासी खेड़ी दन्तुजला पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर (बापर्दा गिरफ्तार) 
2. पवन कुमार पुत्र श्री हनुमान प्रसाद जाति बलाई उम्र 23 साल निवासी बादूसर पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर (बापर्दा गिरफ्तार) 
3. पंकज कुमार ताखर पुत्र श्री ताराचन्द जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बादूसर पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर (बापर्दा गिरफ्तार) 
4. औमप्रकाष गौस्वामी पुत्र श्री गोपलपुरी जाति गौस्वामी उम्र 35 साल निवासी मोडियावट पुलिस थाना मौलासर जिला नागौर।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है