बाबा रामदेव को अरिस्दा का लीगल नोटिसअरिस्दा संघ के अधिवक्ता ने भेजा नोटिस
जयपुर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से बाबा रामदेव को लीगल नोटिस भेजा गया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने अपने कानूनी सलाहकार के माध्यम से यह नोटिस भेजा है, जिसमें रामदेव द्वारा एलोपैथी को स्टूपिड और दिवालिया विज्ञान बताए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। अरिस्दा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अरिस्दा के अधिवक्ता के माध्यम से बाबा रामदेव को लीगल नोटिस भेजा है ।
अरिसदा प्रेस नोट
23.5.2021
जयपुर/सीकर
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस । हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर की गई अनर्गल और झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।गौरतलब है कि योग गुरु द्वारा उक्त वीडियो में एलोपैथी चिकित्सकों को झूठा करार दिया व उनके द्वारा किए जाने वाले विश्वव्यापी इलाज पर उंगली उठाते हुए एलोपैथी को कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का जिम्मेदार ठहराया।
संघ के अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने बताया कि भारत की गरीब और अशिक्षित जनता वैसे ही नीम हकीमों और अंधविश्वासों के चलते चिकित्सकों तक रोग कि गंभीर अवस्था में पहुंचती है ,ऐसे में उन्हें सही रास्ता दिखाने के बजाय अपने ऐसे बयानों से गुमराह कर रहे हैं जो कि इस महामारी के दौरान घातक है।
डॉ चौधरी ने कहा कि संघ सभी चिकित्सा पद्धतियों का सम्मान करता है ,किन्तु किसी भी व्यक्ति को वर्तमान परिस्थितियों में इस प्रकार की भ्रांति फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
बाबा रामदेव की टिप्पणियों से समस्त चिकित्सक समुदाय तो अपमानित महसूस कर ही रहा है,साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि को नुकसान पहुंचता है,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी क्रम में संघ ने बाबा रामदेव पर कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से आज लीगल नोटिस भेज दिया है !