सीकर : डॉक्टर्स एसपी को शिकायत लेकर बंगले पहुचे , एसपी ने कहा पॉलिटिकल प्रेसर में कभी काम नही करूँगा ।

May 16 , 2021 सीकर कोतवाली थाने का मामला 
वीके जैन हॉस्पिटल में रात को मरीज के अटेंडर ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया । हंगामा उस दौरान हुवा । जब मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई ।
 परिजनों ने आईसीयू में हंगामा कर दिया । कोतवाली पुलिस मौके पर आके मामले को शांत करवा दिया । सुबह मरीज की मौत हो गई । सुबह डॉक्टर्स यूनियन के सदस्य मिलकर एसपी के बंगले पर शिकायत लेकर पहुचे । 
बंगले पर 15 से 20 डॉक्टरों को देख भड़के एसपी । इतने लोग क्यो आये 5 आदमी आ जाते । डॉक्टर वीके जैन बीच मे बोलते हुए बोले मेरे सपोट के लिए तो बोलेंगे ही ना । 
एसपी ने कहा फिर आप ही बोल लो और सपोट सपोट खेल लीजिये एसपी ने कहा आप पोलिटिकल प्रेसर से कोई काम नही करूँगा । 
जो भी कानून में प्रावधान है वो ही काम करूँगा । 

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है