सीकर : डॉक्टर्स एसपी को शिकायत लेकर बंगले पहुचे , एसपी ने कहा पॉलिटिकल प्रेसर में कभी काम नही करूँगा ।
May 16 , 2021 सीकर कोतवाली थाने का मामला
वीके जैन हॉस्पिटल में रात को मरीज के अटेंडर ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया । हंगामा उस दौरान हुवा । जब मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई ।
परिजनों ने आईसीयू में हंगामा कर दिया । कोतवाली पुलिस मौके पर आके मामले को शांत करवा दिया । सुबह मरीज की मौत हो गई । सुबह डॉक्टर्स यूनियन के सदस्य मिलकर एसपी के बंगले पर शिकायत लेकर पहुचे ।
बंगले पर 15 से 20 डॉक्टरों को देख भड़के एसपी । इतने लोग क्यो आये 5 आदमी आ जाते । डॉक्टर वीके जैन बीच मे बोलते हुए बोले मेरे सपोट के लिए तो बोलेंगे ही ना ।
एसपी ने कहा फिर आप ही बोल लो और सपोट सपोट खेल लीजिये एसपी ने कहा आप पोलिटिकल प्रेसर से कोई काम नही करूँगा ।
जो भी कानून में प्रावधान है वो ही काम करूँगा ।