पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी नाथुराम जी महरिया (अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच बानूड़ा ) ने सीकर जिला कलेक्टर महोदय को सीकर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी पेंशन की राशि में से 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया
आज दिनांक13/05/2021को पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी नाथुराम जी महरिया (अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच बानूड़ा ) ने सीकर जिला कलेक्टर महोदय को सीकर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी पेंशन की राशि में से 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया । इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने बानुडा गांव सहित धोद और दातारामगढ़ तहसील में होने वाले कोरोनावायरस के उपचार हेतु कार्यों और समस्याओं को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की और क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए नाथुराम जी महरिया से विशेष निवेदन किया । विरेन्द्र महरिया ने बताया कि इस अवसर पर उनके पौत्र जितेंद्र महरिया और विकास महरिया, एडवोकेट रतन मिठारवाल मुंडवाडा, उपस्थित रहे।