पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी नाथुराम जी महरिया (अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच बानूड़ा ) ने सीकर जिला कलेक्टर महोदय को सीकर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी पेंशन की राशि में से 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया

आज दिनांक13/05/2021को पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी नाथुराम जी महरिया (अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच बानूड़ा ) ने सीकर जिला कलेक्टर महोदय को सीकर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी पेंशन की राशि में से 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया । इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने बानुडा गांव सहित धोद और दातारामगढ़ तहसील में होने वाले कोरोनावायरस के उपचार हेतु कार्यों और समस्याओं को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की और क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए नाथुराम जी महरिया से विशेष निवेदन किया । विरेन्द्र महरिया ने बताया कि इस अवसर पर उनके पौत्र जितेंद्र महरिया और विकास महरिया, एडवोकेट रतन मिठारवाल मुंडवाडा,  उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है