सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील नेछवा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 16 पटवार मण्डल एवं 63 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।