सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।

सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील नेछवा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 16 पटवार मण्डल एवं 63 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के राज्य बजट पर बहस के जवाब में नेछवा उप तहसील कार्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। इस स्वीकृति से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हो सकेगी।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है