राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवसपीएम मोदी आज शुरू करेंगे स्वामित्व योजना, दोपहर 12 बजे VC के माध्यम से होगा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री गहलोत भी VC से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे....#NationalPanchayatiRajDay
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पीएम मोदी आज शुरू करेंगे स्वामित्व योजना , दोपहर 12 बजे VC के माध्यम से होगा कार्यक्रम , मुख्यमंत्री गहलोत भी VC से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे , स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई - संपत्ति कार्यों का होगा वितरण , 4.09 लाख संपत्ति मालिकों को उनके ई संपत्ति कार्ड दिए जाएंगे , इसके साथ ही देशभर में स्वामित्व योजना की शुरुआत हो जाएगी , पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 भी देंगे , 224 पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार , 30 ग्राम पंचायतों को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार , 29 ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार , 30 ग्राम पंचायतों को बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत पुरस्कार , 12 राज्यों को ई - पंचायत पुरस्कार दिए जाएंगे , स्वामित्य योजना पंचायतीराज मंत्रालय की केंद्रीय योजना है , इसे पीएम मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को लॉन्च किया था , इस स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के मालिकों को अधिकारों का रिकॉर्ड प्रदान करना है , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश , उत्तराखंड और कर्नाटक राज्यों में लगभग 1 लाख गांव , पंजाब और राजस्थान के कुछ सीमावर्ती गांव पायलट चरण में शामिल