* महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ* रशीदपुरा। स्थित मान नाथ जी आश्रम के संत तारानाथ जी ने रशीदपुरा में स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर के शुभारंभ किया व होटल के संचालक राजेश जी फ़ेनिन और लोकेश फ़ेनिन को शुभकामनाएं दी व इस शुभारंभ के मौके पर गांव के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे रशीदपुरा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, रणवीर महरिया,राकेश थालौड़, रविन्द्र, लोकेश, दलीप कुमार, व समस्त ग्राम वासी मौजू द रहे
दिनांक 02/02/25 जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक नेछवा । उपखण्ड के मानासी गोडान गाडोदा में माँ राजल करणी मानासी धाम के जन्मदिन पर माँ राजल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित कि या गया , साथ ही श्री करणी रसोई और विश्राम गृह और करणी कृपा आयुर्वेदिक स्टोर का उदघाटन किया गया । जन्मदिन के अवसर पर सीकर, चुरू, झुंझनु, जयपुर, दिल्ली, हरियाणा से श्रद्धालुओं पधारे और रक्तदान में भाग लिया। सबसे बड़ी बात रही की रक्तदाताओ में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जिसमे 13 ब्लड बैंक नें हिस्सा लिया और कुल 468 यूनिट का ब्लड का रक्तदान हुआ । अध्यक्ष हरिराम तिरदिया नें बताया कि श्री राजल बाईसा नें दीप जलाकर और फीता काटकर विश्राम गृह का उद्धघाटन और रक्तदान का शुभारम्भ करवाया। इस अवसर कार्यक्रम में नेछवा प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश नारनोलिया, शारदा पटवारी राजेश ढाका, कैलाश जांगिड़, किशोर भास्कर, देवकरण रोहलन, मंच संचालक रिखाराम तालनिया, नन्दलाल झाझड़िया, संजय कड़वाल, नन्दलाल सैन समेत अन्य सम्मानित ग्रामीण और अनेक ल...
मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थान की मासिक बैठक आज दिनांक 9 मार्च 2025 को गोपाल सदन रेलवे स्टेशन के पास सीकर रखी गई। अध्यक्ष धर्मेन्द्र भूकल ने सर्व सहमति से सामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सलाहकार भंवर लाल सोलड़ा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी मेघाराम जी किरडोली व महावीर रघुनाथगढ़ रहे। संस्थान के महासचिव डॉ जयप्रकाश महरिया ने उद्देश्य के बारे मे जानकारी दी। संस्थान के प्रवक्ता अजीत कांटीवाल व मुकेश कुमार कल्याण, नेमीचंद जी पेंटर, महावीर झीगर मखन लाल, मनीष यादव, सोहन लाल तानाण, बालकृष्ण सोलंकी अध्यापक, भजन लाल बागवान, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, राजकुमार, शिव कुमार देवठिया, भंवर लाल दानोदिया, मामराज, राजेश कुमार कटारिया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र बिलखीवाल, सुरेन्द्र सैनी नीम का थाना(बसपा जिलाध्यक्ष), सुखदेव दानोदिया, प्रहलाद राय दानोदिया,मनोज कुमार मंगावा, व अन्य सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। म...