#बहुत_ही_दुखद

#सीकर शहर के पुरोहित जी की ढाणी में एक ही परिवार के 4  सदस्यों ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्म हत्या.मानसिक अवसाद में था पूरा परिवार.माता-पिता और 2 बेटियों ने लगाई फांसी.4 माह पहले घर में जवान बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार था परेशान सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर.
  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की ढाणी में गोपाल सैनी के पुत्र हनुमान सैनी उसकी पत्नी तारा सैनी और उनकी पुत्रियां पूजा व अन्नू ने एक साथ फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. शाम को दूध वाले ने जब आवाज लगाई और गेट नहीं खुला तब पता चला इस घटना का. इलाके में घटना के बाद सन्नाटा छाया ।

Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है