कोरोना: ब्रिटेन से राजस्थान आए 700 लोग, दिल्ली से सूची आई तो मची खलबली

जयपुर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवंबर से अब तक जयपुर जिले में 272 यात्री आए हैं। इनके अलावा बीते 15 दिनों में 171 यात्री जयपुर आए हैं। प्रदेश भर में 696 लोगों के 2 माह में विभिन्न जिलों में पहुंचने की जानकारी मिली है।

जयपुर में नेगेटिव आते ही घर चले गए तीन लोग
दिल्ली की सूची के अलावा तीन अन्य यात्री बुधवार को एयरपोर्ट के माध्यम से दर्ज हुए। जांच नमूने लेकर इन्हें आरटीडीसी के होटल में रखा गया। एक यात्री ने बताया कि वह अन्य साथी के साथ 19 दिसंबर को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद दुबई पहुंचा। वहां फिर से कोरोना टेस्ट हुए। यहां एयरपोर्ट पर जांच के बाद होटल तीज में क्वॉरंटीन के लिए हम दोनों को भेज दिया गया। वहीं कोरोना का सैंपलिंग हुई। रात आठ बजे दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद दोनों जयपुर से फतेहपुर के समीप गांव में अपने घर आ गए। तीसरे युवक की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह भी घर चला गया था। इन यात्रियों के नेगेटिव आते ही घर चले जाने से मॉनिटरिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। चिकित्सा विभाग ने ऐसे यात्रियों को नेेगेटिव आने के बाद भी सात दिन क्वॉरंटीन रखने के निर्देश दिए हैं।

हर यात्री की होगी स्क्रीनिंग
बीते 15 दिनों में यूके से आकर प्रदेश भर में पहुंच चुके इन यात्रियों की छंटनी कर इनकी स्क्रीनिंग व मॉनिटरिंग सहित आरटीपीसीआर जांच करना भी बड़ी चुनौती बन गया है। इनमें से किसी के संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वालों की भी स्क्रीनिंग कर जांच करनी होगी। अब विभाग इनके घरों तक पहुंचकर इनकी स्क्रीनिंग करेगा।

यूके से आए लोगों की दिल्ली से सूची आई है। इसमें देशभर के लोग शामिल हैं। विभाग उनकी छंटनी करा रहा है।
- डॉ. रविप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली से बड़ी सूची मिली है। छंटनी के लिए सूची जिलों को भेजी है।
- डॉ. प्रवीण असवाल, स्टेड नोडल अधिकारी, आइडीएसपी

दिल्ली की सूची के अनुसार बड़ी संख्या में लोग यूके से जयपुर पहुंचे हैं। इनकी अब मॉनिटरिंग की जा रही है।
- डॉ. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम


Popular posts from this blog

महंत तारानाथ जी ने किया रशीदपुरा स्थित होटल हाईवे का फीता काट कर शुभारंभ*

जन्मदिन को 468 रक्तदाताओं ने बनाया ऐतिहासिक

मानव जन सेवा संस्थान सीकर राजस्थानसामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा की।october 2025 मै सीकर की पावन धरा पर बड़े ही धूमधाम से 25 जोड़ो की शादी की जाएगी। व 20 april 2025 को रक्त दान शिविर रखा गया है